नई दिल्ली 11 फरवरी (वीएनआई) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार अपने 130 विधायकों के साथ ्कल रात दिल्ली पहुंच गए हैं जिसमे नीतीश गुट,आरजेडी और कांग्रेस के एमएलए हैं, उन्हें नोएडा और गाजियाबाद में अलग-अलग ग्रुप में अनजान जगहों पर ठहराया गया है। खरीद- फरोख्त की आशंका के मद्देनजर पार्टी अपने एक-एक एमएलए पर कड़ी निगरानी रख रही है।
नीतीश कुमार का दावा है कि बिहार में नई सरकार बनाने के लिए उन्हें इन विधायकों का समर्थन हासिल है. नीतीश कुमार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने इन विधायकों की परेड कराना चाहते हैं.
बिहार में जनता दल यूनाइटेड ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की जगह नीतीश कुमार को अपना नया नेता चुना है.
राज्य में बीते कुछ दिनों से राजनीतिक संकट गहराया हुआ है जहां जनता दल यूनाइटेड ने मुख्यमंत्री मांझी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
लेकिन मांझी भी सदन में अपना बहुमत साबित करने का दावा कर रहे हैं कल उन्होंने अपनी कैबिनेट की मीटिंग की, अपने मंत्रियों की संख्या घटकर सिर्फ 9 बचने की वजह से मांझी ने घोषणा की है कि 18 अहम विभागों का काम वह खुद ही देखेंगे। इससे पहले उनके पास केवल 9 विभाग थे। ये सभी विभाग 7 फरवरी को 20 मंत्रियों के इस्तीफे के बाद खाली हुए थे।
राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने अभी तक इस पर कोई फ़ैसला नहीं किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार अपने समर्थक विधायकों के साथ आज शाम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे .