नई दिल्ली, 03 जुलाई, (वीएनआई) देश में लॉकडाउन के बाद से लगातार बढ़ रहे तेल के दामों के बीच आज पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वहीं, डीजल का रेट भी 80.53 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये और डीजल 80.53 रुपये प्रतिलीटर पर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 82.10 रुपये और डीजल 75.64 रुपये प्रति लीटर पर है। मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 87.19 रुपये और डीजल 78.83 रुपये प्रतिलीटर पर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83.63 रुपये और डीजल 77.72 रुपये प्रतिलीटर पर है। गौरतलब है लॉकडाउन खुलने के बाद से पेट्रोल और डीजल का दाम करीब 10 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा चुका है। सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं।
No comments found. Be a first comment here!