नई दिल्ली, 22 दिसंबर, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को 'लीजन ऑफ मेरिट' अवॉर्ड से सम्मानित किया है।
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट सी के अनुसार, अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पदक स्वीकार किया है।
गौरतलब है कि 'लीजन ऑफ मेरिट' अमेरिका का सम्मानित अवॉर्ड में से एक है, यह अमेरिकी सेना, विदेशी सैन्य सदस्यों और राजनीतिक हस्तियों या कुछ बेहतरीन करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के पीएम मोदी काफी अच्छे दोस्त भी हैं। दोनों कई बार राजनीतिक मंच से एक दूसरे की तारीफ कर चुके हैं।