नई दिल्ली, 15 जनवरी, (वीएनआई) भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दिल्ली आ सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार भारत सरकार की तरफ से इमरान खान को शंघाई को-ऑपरेशन आर्गनाइजेशन समिट के लिए इनवाइट किया जाएगा। इस वर्ष एससीओ सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है। सरकारी सूत्रों ने बताया है, प्रोटोकॉल के तहत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भी आमंत्रण भेजा जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री खान इस मीटिंग में शामिल होंगे या नहीं, इसका फैसला पाकिस्तान की तरफ से लिया जाना है। अब यह पाकिस्तान पर है कि उनके प्रधानमंत्री या फिर कोई और प्रतिनिधि इस मीटिंग में शामिल होते हैं या नहीं। वहीं इमरान अगर भारत आते हैं तो कई वर्षों बाद किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का यह पहला भारत दौरा होगा।
गौरतलब है आखिरी बार वर्ष 2014 में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत आए थे। उस समय प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार चुनाव जीतने पर अपने शपथ ग्रहण के मौके पर सार्क देशों के सभी राष्ट्राध्यक्षों का इनवाइट भेजा था।
No comments found. Be a first comment here!