रियाद, 23 दिसंबर, (वीएनआई) मुस्लिम बहुल देशों के संगठन ने अयोध्या फैसले पर और संशोधित नागरिकता कानून पर चिंता जताई है।
इस्लामिक सहयोग संगठन ने बीते रविवार को कहा कि वह भारत में मुसलमानों को प्रभावित करने वाले ताजा घटनाक्रमों की नजदीक से निगरानी कर रहा है। ओआईसी ने कहा है कि इस्लामिक देशों के निकाय ने भारत में हाल ही में आए संशोधित नागरिकता कानून तथा अयोध्या मामले पर चिंता जताई है। ओआईसी ने भारत सरकार से देश के मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा उनके धार्मिक स्थालों की सुरक्षा करने का आग्रह किया है। गौरतलब है इस्लामिक सहयोग संगठन पाकिस्तान समेत 57 देशों के मुस्लिम बहुल देशों का संगठन है।
No comments found. Be a first comment here!