लखनऊ, 31 मार्च, (वीएनआई) भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के एलान के बाद बीएसपी मायावती ने ट्वीट कर चंद्रशेखर को बीजेपी का गुप्तचर बताया है।
मायावती ने ट्वीट कर लिखा दलितों का वोट बांटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ही बीजेपी भीम आर्मी के चंद्रशेखर को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है। बीजेपी ने गुप्तचरी करने के लिए पहले चंद्रशेखर को बीएसपी में भेजने का प्रयास किया लेकिन उनका यह षड्यंत्र विफल रहा। आगे उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह संगठन बीजेपी ने ही षड्यंत्र के तहत बनवाया है और इसकी आड़ में भी अपनी दलित-विरोधी मानसिकता वाली घिनौनी राजनीति कर रही है। अहंकारी, निरंकुश और घोर जातिवादी और सांप्रदायिक बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है। इसे किसी भी हाल में बर्बाद नहीं होने दें। गौरतलब है उत्तर प्रदेश के सहरानपुर में दलित आंदोलन के दौरान चंद्रशेखर नया दलित चेहरा बनकर उभरे थे। वहीं लोकसभा चुनाव में एक बार फिर वह वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा में आने लगे हैं।
No comments found. Be a first comment here!