हवाना, 20 नवंबर (वीएनआई)| उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो आज क्यूबा के दौरे पर होंगे। वह इस दौरान द्विपक्षीय सहयोग और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, री आज दोपहर हवाना पहुंचेंगे। वह इस दौरान अपने क्यूबाई समकक्ष ब्रूनो रॉड्रिगेज से मुलाकात करेंगे और अन्य कई सिलसिलेवार गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब दोनों देशों के अमेरिका से संबंध तनावपूर्ण हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी भी उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध और संभावित सैन्य कदम उठाने की धमकी दे रहे हैं। अमेरिका ने क्यूबा में अपने आधे से अधिक दूतावासकर्मियों को वापस बुला लिया है। अमेरिका ने सिंतबर में वॉशिंगटन स्थित क्यूबा के दूतावास से 15 क्यूबाई राजनयिकों को भी वापस भेज दिया था।
No comments found. Be a first comment here!