मुंबई, 30 अक्टूबर, (वीएनआई) 2008 में मालेगांव में हुए बम धमाकों में शामिल साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सात आरोपियों पर आतंकवाद की साजिश रचने का आरोप तय किया गया है। मामले में अगली सुनवाई दो नवंबर को होगी।
एनआईए कोर्ट ने आरोपियों पर हत्या, धमाकों की साजिश और इससे जुड़े दूसरे अपराधों को लेकर आरोप तय किए हैं। आरोप तय होने के बाद किसी आपराधिक मामले में निचली अदालत में मुकदमा शुरू होता है। सभी के खिलाफ यूएपीए और आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा चलेगा। अदालत ने मालेगांव मामले के आरोपी कर्नल पुरोहित की अपने खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका को खारिज कर दिया। कर्नल पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा समेत सात आरोपियों पर आज आरोप तय किए हैं। कर्नल पुरोहित के अलावा मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह, रियाटर मेजर रमेश उपाध्याय, समीर कुलकर्णी, अजय राहिरकर, सुधाकर द्विवेदी और सुधाकर चतुर्वेदी पर आरोप तय हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!