लिस्बन, 30 दिसम्बर (वीएनआई)। अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से संयुक्त राष्ट्र के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एंटोनियो गुटेरेस ने जल्द से जल्द मिलना चाहते हैं ताकि नए प्रशासन के साथ वार्ता की जा सके। गुटेरेश एक जनवरी 2017 से बान की मून की जगह संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद संभाल लेंगे। बान की मून का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।
गुटेरेस ने बताया, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक बेहतरीन रही। मुझे उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा, "मैं जितनी जल्दी हो सके ट्रंप से मिलने का इच्छुक हूं क्योंकि अमेरिकी प्रशासन के साथ रचनात्मक संवाद स्थापित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, यह मेरी इच्छा है और मैं इसे पूरा करने के लिए कुछ भी करूंगा।