जिनेवा, 16 जून, (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की जिनेवा में हो रहे 43वें सत्र में पाकिस्तान द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को राइट्स फोरम का दुरुपयोग करने पर लताड़ा।
भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव वी. आर्यन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन पाकिस्तान जैसे देश से अप्रत्याशित नहीं है। वह अगस्त काउंसिल में अपनी सदस्यता का अवैध, अनैतिक और अमानवीय इस्तेमाल अपने क्षेत्रीय उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, हम पाकिस्तान में नाबालिगों पर अत्याचार, धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, छेड़छाड़ के मामले देख रहे हैं। सिंध में हिंदुओं की शव यात्रा और पंजाब में चर्चों पर हमला पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के हालात बयान करते हैं। पाकिस्तान को भारत से सीखने की जरूरत है कि अपने अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए। साथ ही उन्हें हमारे साथ एक अच्छे पड़ोसी की तरह पेश आना चाहिए, ताकी दक्षिण-एशियाई क्षेत्र को शाश्वत शांति मिले।
No comments found. Be a first comment here!