इस्लामाबाद, 23 जुलाई, (वीएनआई) भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबियत में लगातार गिरावट जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि नवाज शरीफ डीहाइड्रेशन, खून में यूरिया की समस्या से जूझ रहे हैं।
जेल में तमाम डॉक्टर नवाज शरीफ की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं। एक डॉक्टर का कहना है कि नवाज शरीफ के मूत्र में यूरिया का स्तर खतरनाक स्थिति तक पहुंच चुका है, इसके साथ ही उनका हार्ट रेड भी काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिसकी वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की जरूरत है। गौरतलब है कि नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के दोषी साबित किए जाने के बाद पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। इससे पहले वह लंदन में थे, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान में आकर खुद को पुलिस के हवाल किया। शरीफ के साथ उनकी बेटी मरियम नवाज भी भ्रष्टाचार की दोषी साबित हुई हैं और वह भी जेल में बंद हैं। भ्रष्टाचार के मामले में शरीफ को 10 साल की सजा हुई है। नवाज के साथ उनकी बेटी को भी 7 साल और उनके पति को 1 साल की सजा सुनाई गई है। इससे पहले भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को कोर्ट से राहत नहीं मिली थी।
No comments found. Be a first comment here!