पाकिस्तान के चुनावी नतीजों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दी चेतावनी

By Shobhna Jain | Posted on 27th Jul 2018 | विदेश
altimg

रावलपिंडी, 27 जुलाई, (वीएनआई) पाकितान के चुनावी नतीजों पर पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता नवाज शरीफ ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नतीजों को 'संदेहास्‍पद और भ्रष्‍ट' करार दिया है। वहीं क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान अब पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री होंगे। 

पीएमएल-एन नेता नवाज ने यह बात रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मुलाकात करने आए लोगों से लोगों से कहा 'भ्रष्‍ट और संदेहास्‍पद' नतीजों से देश की राजनीति पर बुरा असर पड़ेगा। इसके साथ ही नवाज ने नतीजों पर चेतावनी भी दी है। बीते गुरुवार को नवाज ने जेल में अपनी बेटी मरियम और दामाद रिटायर्ड कैप्‍टन मुहम्‍मद सफदर से मुलाकात की। तीनों को लंदन की एवेनफील्‍ड प्रॉपर्टी केस में सजा सुनाई गई है। गौरतलब है कि नवाज शरीफ को भ्रष्‍टाचार के केस में दोषी पाए जाने के बाद 10 वर्ष की सजा सुनाई गई है। उनके साथ उनकी बेटी मरियम को भी सात वर्ष की सजा सुनाई गई है

वहीं गुरुवार को जिन लोगों ने जेल में नवाज शरीफ से मुलाकात की उनमें पीएमएल-एन के प्रेसीडेंट शहबाज शरीफ, खैबर पख्‍तूनख्‍वा के गर्वनर इकबाल जफर झागरा, मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर, बेटियों महनूर सफदर और महरुनिंसा, मरियम के दामाद राहील मुनीर के अलावा कई और लोग शामिल थे। नवाज शरीफ ने फैसलाबाद, लाहौर और रावलपिंडी के नतीजों पर शंका जताई है। नवाज के डॉक्‍टर ने भी जेल में उनका चेक-अप किया। नवाज की तबियत इस समय ठीक नहीं है। उनके डॉक्‍टर्स ने जेल अथॉरिटीज से अनुरोध किया था कि उन्‍हें अस्‍पताल में शिफ्ट कर दिया जाए।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

उजली जिंदगी
Posted on 23rd Apr 2017
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india