मुंबई , 16 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट के 54 वें मुक़ाबले मे राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शेन वाटसन (नाबाद 104) के शानदार शतक और रहाणे (37) की बल्लेबाज़ी की बदौलत कोलकाता नाईटराइडर्स को जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य दिया।
इससे पहले राजस्थान रॉयल के कप्तान स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। राजस्थान रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले 6 ओवर तक 66/0 रन बना लिए थे।अजिंक्य रहाणे (37) ने वाटसन के साथ टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए सात ओवरों में 80 रन जोड़ डाले। इस सीजन में रॉयल्स की यह सबसे तेज शुरुआत रही। 22 गेंदों पर तीन चौका और दो छक्का लगाकर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे रहाणे हालांकि सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।
उसके बाद वाटसन ने हमवतन स्टीव स्मिथ (14) के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की। स्मिथ हालांकि अपनी पारी ज्यादा दूर नहीं ले जा सके और 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आंद्रे रसेल का शिकार हुए। गेंद से रसेल बेहतरीन फॉर्म में नजर आए और अपने पहले ओवर में 11 रन लुटाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अगले तीनों ओवरों में विकेट हासिल किए। रसेल ने स्मिथ के बाद संजू सैमसन (8) और जेम्स फॉल्कनर (6) को भी सस्ते में पवेलियन लौटा दिया।