माले, 08 जून, (वीएनआई) दूसरी बार सत्ता सँभालने बाद अपने पहले विदेश दौरे मालदीव पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदशी हस्तियों को दिए जाने वाले देश के सर्वोच्च सम्मान 'रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन' से सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि यह पूरे भारत का सम्मान है। उन्होंने कहा मुझे यहां के सर्वोच्च सम्मान निशान इज्जुद्दीन से सम्मानित किया गया। मैं यह सम्मान सहर्ष स्वीकार करता हूं। यह सम्मान दोनों देशों के संबंधों का सम्मान है। भारत हर हाल में, हर समस्या में मालदीव के साथ खड़ा है। दोनों देशों के लोग विकास और स्थिरता चाहते हैं। मैं यह दोहराना चाहता हूं कि भारत मालदीव की हर संभव की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले पीएम मोदी और इब्राहिम ने माले में द्विपक्षीय बैठक की जिसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था। इस दौरान भारत का मालदीव के साथ मित्रवत संबंध देखने को मिला जब पीएम मोदी ने सोलिह को टीम इंडिया के सदस्यों के हस्ताक्षर वाला क्रिकेट बैट भेंट किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि सोलिह क्रिकेट के फैन हैं, लिहाजा मैंने उन्हें वर्ल्ड कप खेल रही टीम इंडिया का हस्ताक्षर किया हुआ बैट तोहफे में दिया। गौरतलब है दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करने के बाद पहले विदेशी दौरे के तहत पीएम मोदी मालदीव पहुंचे हैं। माले पहुंचने के बाद विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि मोदी का यह दौरा यादगार साबित होगा और भारत-मालदीव के संबंध को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!