कुआलालम्पुर, 16 मई (वीएनआई)| भ्रष्टाचार व अप्राकृतिक यौनचार के मामले में जेल में बंद मलेशिया के पूर्व उपप्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को आज रिहा कर दिया गया। नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महाथिर मोहमद द्वारा उन्हें पूर्ण माफी दिलाने में की गई मदद से यह संभव हो पाया है।
अनवर सजा माफ होने के बाद सुल्तान से मिलने के लिए उनके शाही महल की ओर रवाना हो गए। वह चेरास रिहैबिलिटेशन हॉस्पिटल से बाहर निकले, जहां कंधे के ऑपरेशन के बाद वह अपनी सजा काट रहे थे। राजनीतिक मतभेदों के बाद अप्राकृतिक यौनाचार और भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें जेल में डाल दिया गया था। महाथिर ने अनवर को दो साल के भीतर प्रधानमंत्री बनाने के लिए पद छोड़ देने का वादा किया है।
No comments found. Be a first comment here!