बीजिंग, 21 जून (वीएनआई) चीन के राष्ट्रीपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने कोरियाई प्रायद्वीप के आसपास मौजूद राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की और मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का आह्वान किया।
उत्तर कोरिया के मीडिया ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि दोनों नेता उन मुद्दों पर साझा सहमति पर पहुंचें जिन पर उन्होंने चर्चा की लेकिन रिपोर्ट में परमाणु कार्यक्रम को लेकर वॉशिंगटन और प्योंगयांग के बीच बाधित पड़ी वार्ता पर कोई विशिष्ट जानकारी नहीं दी गई। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप में राजनीतिक स्थिति और गंभीर वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। वहीं दोनों नेताओं ने पाया कि द्वीपक्षीय रिश्तों की मजबूती माहौल में गंभीर एवं जटिल परिवर्तनों के मद्देनजर उनके साझा हितों के अनुरूप होगा और क्षेत्र की शांति, स्थिरता और विकास के लिए अनुकूल होगा।
इससे पहले चीन के मीडिया ने बताया था किम ने शी से कहा है कि वह वॉशिंगटन से वांछित प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। शी जिनपिंग ने कहा कि उनकी सरकार कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण में एक रचनात्मक भूमिका निभाने को इच्छुक है।उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय समुदाय उम्मीद करता है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया बातचीत जारी रख नतीजों तक पहुंचेंगे। गौरतलब है कि बीते 14 साल में पहली बार कोई चीन का राष्ट्रपति उत्तर कोरिया के दौर पर आया। वहीं चीनी राष्ट्रपति शी के अगले सप्ताह जापान में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने की संभावना है।