लखनऊ, 05 फरवरी, (वीएनआई) पांच राज्यों समेत उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज 54 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। जिसमे भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ ने सामने ख्वाजा शमसुद्दीन को मैदान में उतारा है।
बसपा द्वारा जारी आज लिस्ट के अनुसार बसपा की तरफ से ख्वाजा शमसुद्दीन गोरखपुर शहर सीट से मुख्यमंत्री योगी को चुनौती देंगे। वहीं गोरखपुर के साथ ही कुशीनगर, देवरिया, बलिया, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और बस्ती जिले की विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी किया गया है। गोरखपुर की कैम्पियरगंज विधानसभा सीट से चंद्र प्रकाश निषाद, पिपराइच से दीपक अग्रवाल, गोरखपुर शहर से ख्वाजा शमसुद्दीन, गोरखपुर देहात से दारा सिंह निषाद, सहजनवां से श्रीमती अन्जू सिंह, खजनी से विद्यासागर, चौरी-चौरा से वीरेंद्र पाण्डेय, बांसगांव से राम नयन आजाद और चिल्लूपार से राजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है। अम्बेडकर नगर जिले की कटेहरी सीट से प्रतीक पाण्डेय, टाण्डा से श्रीमती शबाना खातून, आलापुर से श्रीमती केशरा देवी गौतम, जलालपुर से राजेश कुमार सिंह और अकबरपुर से चंद्र प्रकाश वर्मा को टिकट दिया है। जबकि बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट से बसपा ने दो बार के विधायक उमाशंकर सिंह पर भरोसा जताया है। फेफना विधानसभा सीट से बसपा के कमलदेव सिंह यादव, बलिया सदर सीट से शिवदास उर्फ मदन वर्मा उम्मीदवार होंगे।
No comments found. Be a first comment here!