पावर बैंकः किसी भी समय करें मोबाइल चार्ज

By Shobhna Jain | Posted on 17th Jun 2015 | VNI स्पेशल
altimg
नई दिल्ली 17 जून (जे सुनील वीएनआई) मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालो को अक्सर उसकी बैटरी को लेकर परेशानी रहती है आजकल स्मार्ट फोन में बैटरी बेकअप बहुत ही कम मिल पाता है जिन लोगो के पास अपने मोबाइल का चार्जर होता है वो तो कही भी अपना मोबाइल चार्च कर लेते है लेकिन अक्सर बैटरी की वजह से वो लोग ज्यादा परेशान होते है जिन्हे कही लम्बे टूर पर जाना होता है और मोबाइल चार्जर होते हुवे भी वो लोग अपना मोबाइल चार्च नहीं कर पाते चार्चिंग की इसी समस्या को दूर करने के लिए मार्किट में ऐसे प्रोटेबल पॉवर बैंक उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल आप किसी भी समय, किसी भी जगह अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए कर सकते है इसीलिये अब लोग मोबाइल फ़ोन की बैटरी को चलते-फिरते चार्ज करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पावर बैंक का इस्तेमाल करने लगे हैं. हालांकि सभी सभी कंपनियाँ कहती हैं कि उनका पावर बैंक तुरंत फ़ोन चार्ज करता है.लेकिन दावो की असलियत क्या है यह जांचने के लिये मोबाइल के लिए पावर बैंक खरीदते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें. अपने फ़ोन की बैटरी पर लिखी जानकारी ज़रूर पढ़ लें.पॉवर बैंक खरीदते समय ध्यान रखे पावर बैंक की बैटरी कैपेसि्टी या स्ट्रेंथ जितनी ज्यादा होगी उतना आपको फायदा होगा क्योंकि आप फ़ोन और टैबलेट दोनों उससे चार्ज कर सकेंगे, बैटरी कैपेसि्टी कम से कम 2500 mAh (\'मिली एम्प आवर\' यानी एमएएच) तो होनी चाहिए इससे ऊपर आप अपनी पसंद के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा बैटरी कैपेसि्टी वाले पॉवर बैंक खरीद सकते हो जैसे की 3000mAh 5000mAh 6000mAh जरुरी नहीं कि आपका मोबाइल जिस कम्पनी का है आपको उसी कम्पनी का पॉवर बैंक खरीदना होगा आप किसी भी कम्पनी का पॉवर बैंक खरीदकर अपना मोबाइल चार्च कर सकते हो साथ ही जो पावर बैंक आप खरीदते हैं उसकी बैटरी स्ट्रेंथ कम से कम स्मार्टफोन के बैटरी जितनी ज़रूर होनी चाहिए. इस बात का भी ध्यान रखें कि पावर बैंक का आउटपुट वोल्टेज आपके फ़ोन के बराबर या उससे ज़्यादा हो. अगर आप एक फ़ोन और साथ में एक टैबलेट रखते हैं तो दो चार्जिंग पोर्ट वाले पावर बैंक खरीदें. ज़ाहिर है, आपका समय बचेगा और आपके डिवाइस में बैटरी की जान बनी रहेगी. अगर पावर बैंक में ऑटो कट फ़ीचर है तो इससे वो ओवरचार्ज नहीं होता है. ये ज़्यादा दिन चलता है. आपका पावर बैंक कितना बढ़िया है और कितने अच्छे से आपके फ़ोन को चार्ज करता है, इसका पता लगाने के लिए आप एक माइक्रो यूएसबी चार्जिंग किट ख़रीद सकते हैं जो आपके मोबाइल या पावर बैंक के बीच कनेक्ट हो जाता है. इससे आप इस बात पर नज़र रख सकते हैं कि आपका फ़ोन जल्दी चार्ज होगा या नहीं. अगर चार्ज किट के सभी लाइट ऑन है तो इसका मतलब आपके फ़ोन को पूरी चार्जिंग मिल रही है. अगर सिर्फ एक या दो लाइट ऑन हैं इसका मतलब पावर बैंक कमज़ोर है. ऐसे में या तो आपको नया पावर बैंक खरीदना होगा या उसे फिर से चार्ज करना होगा. कुछ पावर बैंक को इलेक्ट्रिसिटी के अलावा सन लाइट से भी चार्ज कर सकते हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 2nd Mar 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

right
Thought of the Day:

Posted on 10th Dec 2024

Posted on 17th Jun 2015
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india