नई दिल्ली, 06 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के नतीजें घोषित होने से पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव को अभी से भाजपा की जीत को लेकर संदेह हो रहा है।
राम माधव ने एक साक्षात्कार में इस बात को स्वीकार किया है कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से कुछ सीटें दूर रह सकती है। राम माधव ने कहा कि अगर हम 271 सीटो पर जीत दर्ज करते हैं तो हम खुश होंगे। लेकिन हम एनडीए के घटक दलों के साथ मिलकर आराम से पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे। राम माधव ने कहा कि उत्तर भारत में भाजपा को भी नुकसान होगा उसकी भरपाई पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल से होगी। उन्होंने कहा कि हम देश की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने वाली नीतियों पर काम करेंगे और सुधार के केंद्र से नहीं भटकेंगे। हालांकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बात का भरोसा जताया है कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करेगी, लेकिन राम माधव के इस बयान के बाद पार्टी के भीतर जीत को लेकर आत्मविश्वास पर सवाल खड़ा हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!