काबुल, 12 मई, (वीएनआई) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक महिला पत्रकार और संसद में सलाहकार की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि संसद के निचले सदन में सांस्कृतिक सलाहकार और पूर्व टीवी प्रस्तोत मीना मंगल की बीते शनिवार सुबह काम पर जाते समय हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि एक या संभवत: इससे ज्यादा हत्यारे हत्या करके घटनास्थल से फरार हो गए। वहीं काबुल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments found. Be a first comment here!