गाजा सिटी, 06 मई, (वीएनआई) गाजा पर किये गए इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 6 चरमपंथियों सहित 16 फलस्तीनी नागरिक मारे गए।
सेना ने कहा कि रविवार को दक्षिणी इज़राइल में गाजा द्वारा दागे गए रॉकेट और मिसाइल हमलों में 3 लोग मारे गए थे। दो की इजरायली नागरिक के रूप में पुष्टि हुई थी। हमले में गाजा सिटी की कई इमारतें नष्ट हो गयीं। वहीं इजरायली पुलिस और अस्पताल ने कहा कि गाजा सीमा के पास एशकेलोन शहर में रॉकेट हमले में 58 वर्ष के एक इजरायली व्यक्ति की मौत हो गई। गौरतलब है गाजा से बीते रविवार तड़के इजरायल पर रॉकेट दागे गए जिसके जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए। इसी के साथ दोनों पक्षों के बीच तनाव बहुत अधिक बढ़ जाने का खतरा पैदा हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!