नई दिल्ली, 17 अगस्त, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में स्थित एम्स की इमारत में पहली और दूसरी मंजिल पर आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड 22 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है।
एक जानकारी के अनुसार एम्स के टीचिंग ब्लॉक में आग लगी है, जिसके बाद इमरजेंसी वार्ड को भी बंद कर दिया गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार आज शाम शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। वहीं मौके पर पहुंची दमकल की 22 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही हैं। आग में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही हैं। हालाँकि अभी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!