जेरूसलम, 1 मई (वीएनआई)| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुप्त दस्तावेजों का खुलासा करते हुए कहा कि इससे यह सिद्ध होता है कि ईरान ने वैश्विक नजरों से छिपकर परमाणु हथियार बनाने की कोशिश की थी।
नेतन्याहू ने सोमवार को इजरायल में सभी प्रमुख टीवी चैनलों के लाइव प्रसारण के दौरान अपने संबोधन में एक पर्दा हटाकर पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए ईरान के परमाणु हथियार बनाने की कोशिशों के सबूत पेश किए। उन्होंने कहा कि इजरायल की जासूसी एजेंसियों ने ईरान के खुफिया परमणउ आर्काइ से 55,000 पेज और 183 सीडी हासिल की है। नेतन्याहू ने कहा कि ये फाइलें खुद में एक सबूत हैं कि ईरान ने 2015 में परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आंखों में धूल झोंकी है।
नेतन्याहू ने कहा कि हमने यह दस्तावेज अमेरिका के साथ भी साझा किए हैं। नेतन्याहू ने कहा, ट्रंप अमेरिका के लिए, इजरायल के लोगों के लिए और वैश्विक शांति के लिए सही कदम उठाएंगे। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जीरफ ने नेतन्याहू पर धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, उन्होंने फिर अपना रोना शुरू कर दिया है। आप कुछ ही लोगों को बार-बार बेवकूफ बना सकते हो।
No comments found. Be a first comment here!