नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2024 के आ रहे नतीजों में कर्नाटक की सबसे चर्चित सीट हासन से बीजेपी और जेडीएस की ओर से कथित सेक्स सकैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना और कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयर पटेल की आमने-सामने की टक्कर के बीच जेडीएस के प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना को हासन सीट पर हाथ धोना पड़ा है।
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, प्रज्वल रेवन्ना 36115 वोटों से हार गए है, उन्हें 613718 वोट मिली है। तो वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी श्रेयर पटेल 649833 वोटों से आगे चले रहे है। गौरतलब है रेवन्ना ने 2019 में हासन से 1.4 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। लेकिन, रेवन्ना के वीडियो मतदान से तीन दिन पहले 23 अप्रैल को सामने आए, जिसका असर अब दिखाई दे रहा है। वहीं हसन मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को हसन के सांसद जर्मनी चले गए।
542 लोकसभा सीटों की जारी मतगणना के रुझान में बीजेपी नीत गठबंधन एनडीए 295 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया. 229 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं बहुमत के लिए 272 सीटों का जादुई आंकड़ा पार करना है। अब तक के सामने आए आंकड़ों की बात करें तो भाजपा 242 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। हालाँकि शुरूआती रुझानों को देख कर अंतिम फैसले का अनुमान लगाना मुश्किल लग रहा है। दोनों ही पक्षों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं आज शाम तक देश की राजनीती के भविष्य का फैसला हो जायेगा, जब सभी 543 सीटों के परिणाम घोषित हो जायेंगे।
No comments found. Be a first comment here!