तेहरान, 21 जनवरी, (वीएनआई) वॉशिंगटन में ईरानी मूल की एक अमेरिकी पत्रकार की हिरासत के खिलाफ ईरान के नागरिकों ने बीते रविवार को स्विस दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने मर्जीह हाशेमी को रिहा करो के नारे लगाए और मांग की कि अमेरिकी प्रशासन पत्रकार को तत्काल रिहा करे। हाशेमी ईरान के प्रेस टीवी के लिए काम करती हैं। हाशेमी वर्षों तक ईरान में रही हैं और उन्हें संघीय जांच ब्यूरो एफबीआई ने मिसौरी के सेंट लुईस में हवाई अड्डे पर 13 जनवरी को हिरासत में ले लिया।
एक संघीय अमेरिकी अदालत के आदेश में शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की गई कि उन्हें एक मटीरियल विटनेस वॉरंट पर गिरफ्तार किया गया है और वह किसी अपराध की आरोपी नहीं हैं। वहीं ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जारिफ ने हाशेमी की गिरफ्तारी को राजनीति प्रेरित बताया।
No comments found. Be a first comment here!