तेहरान, 14 जुलाई, (वीएनआई) भारत के साथ चीन के खट्टे होते व्यापारिक रिश्तो का असर अब दूसरो देशो के साथ दिखने लगा है, ईरान-चीन के बीच होने जा रही 400 अरब डॉलर की महाडील से ठीक पहले ही ईरान ने भारत को चाबहार रेल परियोजना से बाहर कर दिया है।
ईरान ने कहा है कि समझौते के 4 साल बीत जाने के बाद भी भारत इस परियोजना के लिए फंड नहीं दे रहा है, इसलिए वह अब खुद ही चाबहार रेल परियोजना को पूरा करेगा। गौरतलब है यह रेल परियोजना चाबहार पोर्ट से जहेदान के बीच बनाई जानी है। पिछले सप्ताह ईरान के ट्रांसपोर्ट और शहरी विकास मंत्री मोहम्मद इस्लामी ने 628 किमी लंबे रेलवे ट्रैक को बनाने का उद्धाटन किया था। इस रेलवे लाइन को अफगानिस्तान के जरांज सीमा तक बढ़ाया जाना है। इस परियोजना को मार्च 2022 तक पूरा किया जाना है।
No comments found. Be a first comment here!