तेहरान, 5 मार्च (वीएनआई)| ईरान के विदेश मंत्री ने बहरीन द्वारा हाल में लगाए गए आतंकवादी आरोपों को आधारहीन बताया है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासेमी के हवाले से बताया, इस तरह के आधारहीन आरोपों से बहरीन सरकार की समस्याएं नहीं सुलझेंगी। इससे एक दिन पहले बहरीन सरकार ने कहा था कि सुरक्षाबलों ने ईरान के 116 नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनके संबंध संदिग्ध आतंकवादियों से थे।कासेमी ने कहा, दूसरों पर आरोप लगाने और मनगढ़त बातें गढऩे से आधारहीन आरोप लगाने से बहरीन सरकार की समस्याएं नहीं सुलझेंगी।
No comments found. Be a first comment here!