रियो डी जेनेरियो 05 मार्च(वीएनआई ब्राज़ील की पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति लुईस इनासयू लूला द सिल्वा को कल हिरासत में ले लिया . 'ऑपरेशन कारवॉश' के तहत पेट्रोब्रास में वित्तीय गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच लंबे समय से चल रही है. इससे पूर्व ब्राजील की पुलिस ने सरकारी तेल कंपनी पेट्रोब्रास की संलिप्तता वाले भ्रष्टाचार के एक मामले में देश के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो डा सिल्वा को उनके घर से बुलाकर करीब चार घंटे तक पूछताछ की। गौरतलब है कि इस मामले में देश के कुछ प्रभावी सांसद और कारोबारी भी फंस चुके हैं. एक समय बेहद लोकप्रिय राष्ट्रपति रहे और ब्राजील की प्रभावशाली हस्तियों में शामिल लुइज इनासियो डा सिल्वा 2003 से 2010 तक सत्ता में रहे। पूर्व राष्ट्रपति ने उनकी, देश की मौजूदा राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ की और उनकी पार्टी की छवि को धूमिल करने की कोशिश के तहत सुबह की गई इस छापेमारी की कडी निंदा की