संयुक्त राष्ट्र, 15 मई, (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अमेरिका ने कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो विपक्ष नियंत्रित नैशनल असेंबली पर कार्रवाई तेज कर रहे हैं। साथ ही उसने अन्य देशों से इसके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन ने एक बयान जारी करके कहा नैशनल असेंबली के खिलाफ मादुरो शासन की कार्रवाई जम्ब्रानो की गिरफ्तारी के साथ और बढ़ गई है और हम इससे चिंतित हैं। साथ ही कहा गया, अमेरिका सभी सदस्य देशों से वेनेजुएला में मादुरो शासन के बढ़ते दमन के खिलाफ ठोस कार्रवाई के लिए तैयार रहने की मांग करता है। गौरतलब है सुरक्षा परिषद की यह बैठक वेनेजुएला में जारी राजनीतिक और मानवीय संकट पर संक्षिप्त चर्चा तथा देश में चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए ईयू समर्थित राजनयिक प्रयासों की जानकारी देने के लिए हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!