नई दिल्ली, 06 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच पूरे देश ने बीते रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर रात 9 बजे, 9 मिनट तक घरों की छत-बलकनी में दीये और मोमबत्ती जलाए। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अपनी नाराजगी ट्विटर पर साझा की।
गौरतलब है गौतम गंभीर ने प्रधानमंत्री की अपील पर दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने के बावजूद लोगो के पटाखे जलाने पर नाराजगी जाहिर की है, गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत, अंदर रहें! हम अब भी जंग के बीच हैं, ये पटाखे जलाने का वक्त नहीं है। वहीं गौतम गंभीर के अलावा और भी कई लोगों ने पटाखे जलाने का विरोध किया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते शुक्रवार को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर एक वीडियो संदेश में देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती और दीया जलाने का आह्वान किया था।
No comments found. Be a first comment here!