नई दिल्ली, 08 नवंबर, (वीएनआई) यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्वकप के अपने आखिरी लीग मैच में भारत ने नामिबिया को 9 विकेट से हराकर जीत के साथ विदाई ली। यह विराट कोहली के लिये टी20 प्रारूप में कप्तानी का आखिरी मैच भी था।
अपने 50वें टी-20 मैच की कप्तानी कर रहे हुए विराट कोहली ने पहले टॉस जीतकर नामिबिया को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ी के सामने नामिबिया के बल्लेबाज़ बेबस ही नजर आए और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 132 रन बनाये। जवाब में भारत की टीम ने सिर्फ 15.2 ओवर्स में ही रोहित शर्मा और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत लक्ष्य को हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत हासिल कर ली।
गौरतलब है टी20 विश्वकप में पहले 2 मैच में हार का सामना करने के बाद भारत के लिये सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई थी और उसकी सारी उम्मीद न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत से थी। लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर सारी संभावनाओं पर विराम लगा दिया।