श्रीनगर, 23 नवंबर, (वीएनआई) भारत-पाकिस्तान के ब्रिगेड कमांडर लेवल के अधिकारियों की पुंछ-रावलकोट पॉइंट पर फ्लैग मिटिंग हुई।
भारत की तरफ से ब्रिगेडियर वीएस सेखन और पाकिस्तान सेना की ओर से ब्रिगेडियर कैयसर ने नेतृत्व किया। इस मीटिंग का उद्देश्य एलओसी पर शांति बनाए रखने और पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर से घुसपैठ रोकने पर फोकस करना था। दोनों देशों ने 2003 सीजफायर समझौते का निष्ठा से पालन करने को लेकर बातचीत की।
इससे पहले भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने 29 मई को एक विशेष हॉटलाइन संपर्क स्थापित किया। दोनों पक्षों ने एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और पूरी तरह से समझौते को लागू करने पर सहमति व्यक्त की थी। गौरतलब है कि सीजफायर उल्लंघन को रोकने को लेकर दोनों देशों के बीच पिछले एक साल में कई बार फ्लैग मिटिंग्स हुई हैं, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन में कोई कमी नहीं आई।
No comments found. Be a first comment here!