नई दिल्ली, 26 जनवरी (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी और उनके मलेशियाई समकक्ष नजीब रजाक ने आतंक-रोधी, रक्षा और सुरक्षा सहयोग समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भारत-आसियान साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह बैठक आयोजित संस्मारक शिखर सम्मेलन से इतर हुई। मलेशिया को महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार बताते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि 'दोनों नेताओं के बीच रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, आतंक से लड़ने और दोनों देशों के लोगों के बीच के संबंध' पर चर्चा हुई।
इंडोनेशिया और सिंगापुर के बाद मलेशिया आसियान देशों में भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वर्ष 2016 में भारत और मलेशिया के बीच 11.72 अरब डॉलर का व्यापार हुआ। मलेशिया में भारतीय प्रवासी की तादाद काफी ज्यादा, लगभग 27 लाख है। इससे पहले आज, रजाक गणतंत्र दिवस समारोह में आसियान देशों के नौ अन्य राष्ट्राध्यक्षों के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
No comments found. Be a first comment here!