नई दिल्ली,25 अप्रैल(वी एन आई)अब आप जल्द ही जैतून ग्रीन टी का लुत्फ ले सकेंगे.विशेषज्ञो के अनुसार यह चाय एंटी डायबिटिज और एंटी ऑक्सीडेंट होगी।
राजस्थान सरकार के प्रयासों से अब पूरे एशिया में पहली बार जैतून के पत्तो से निर्मित ओलिव ग्रीन-टी (चाय) का स्वाद भी लिया जा सकेगा। इसके लिए जयपुर के निकट बस्सी में संयत्र भी बनाया जा रहा है।
राजस्थान के कॄषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने नई दिल्ली में चल रही कृषि मंत्रियो और सचिवों की दो दिवसीय बैठक में यह जानकारी दी। उन्हीने बताया कि यह चाय एंटी डायबिटिज और एंटी ऑक्सीडेंट होगी।
श्री सैनी ने बताया कि राजस्थान कृषि क्षेत्र में नवाचारों को अपनाने और सुधारो को लागू करने में देश में अव्वल हैं।
श्री सैनी ने बताया कि राज्य के लूणकरणसर (बीकानेर) में देश की पहली जैतून रिफाइनरी की स्थापना करने के साथ ही देश का पहला स्वदेशी ऑलिव ऑयल ब्राण्ड ‘राज ऑलिव’ भी राजस्थान में ही तैयार कर उसका विपणन किया जा रहा है। इसके बाद हम शीघ्र ही ओलिव ग्रीन टी लेकर भी बाजार में ला रहे हैं,जो कि पूरे एशिया में अपने तरह का पहला प्रयोग होगा।श्री सैनी ने बताया कि राजस्थान कृषि क्षेत्र में नवाचारों को अपनाने और सुधारो को लागू करने में देश में अव्वल हैं।