कुआलालंपुर, 17 मई (वीएनआई)| मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद द्वारा दिए गए भ्रष्टाचार की जांच के आदेश के बाद पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक के आवास पर छापेमारी की।
एसयूवी, सेडान और पुलिस ट्रक सहित दर्जनभर से अधिक वाहनों को बुधवार रात लगभग 10.30 बजे नजीब के आवास के बाहर देखा गया। मलेशिया की समाचार एजेंसी बर्नामा के मुताबिक, हैंडबैग, कपड़े और उपहार सहित कई सामान जब्त किए गए हैं।
नजीब के वकील हरपाल सिंह ग्रेवाल के मुताबिक, कोई दस्तावेज जब्त नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन सामानों को एंटी मनी लॉड्रिग और एंटी टेरररिज्म फाइनेंसिंग जांच से जोड़कर देखा जा रहा है। महातिर ने नजीब पर 2009 में सरकारी फंड से गबन करने का आरोप लगाया है।
No comments found. Be a first comment here!