नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) ईरान के चाबहार बंदरगाह के संयुक्त इस्तेमाल को लेकर भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान के बीच अगले हफ्ते 14 दिसंबर को त्रिपक्षीय वार्ता होगी।
भारतीय विदेश मंत्रालय आज इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये वार्ता वर्चुअल तरीके से होगी और इस वार्ता में ईरान और उज्बेकिस्तान के डिप्टी मिनिस्टर और भारत के एक सचिव शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा भारत चाबहार पोर्ट के संयुक्त उपयोग करने के लिए उज्बेकिस्तान के हित का स्वागत करता है। मंत्रालय ने आगे कहा कि इस वार्ता से व्यापारियों के लिए आर्थिक अवसर खुलेंगे। उज्बेकिस्तान के अलावा, अन्य मध्य एशियाई देशों ने भी बंदरगाह का उपयोग करने में रुचि दिखाई है। वहीं भारत इस मुद्दे पर क्षेत्रीय देशों के साथ निकट सहयोग करना चाहता है। गौरतलब है हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति श्वावकत मिर्ज़ियोएव के साथ शिखर सम्मेलन में एक प्रस्ताव रखा था।