नई दिल्ली, 10 नवंबर, (वीएनआई) बिहार विधानसभा चुनाव के साथ कई राज्यों में हुए उपचुनाव की मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया है कि शाम साढ़े पांच बजे तक बिहार में कुल पड़े 4.11 करोड़ वोट में से 2.7 करोड़ वोट गिन लिए गए हैं।
बिहार में मतगणना को लेकर उप निर्वाचन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने बताया है कि राज्य में 7737 निर्धारित राउंड में गिनती होनी है। जिसमें से 4858 पर मतगणना पूरी हो चुकी है। वहीं 243 सीटों में 119 सीटों पर आधे से अधिक वोटों की गिनती हो चुकी है। आयोग ने कहा है कि नतीजे आने में थोड़ी देर जरूर होगी लेकिन देर तक सभी नतीजे आ जाने की उम्मीद उनको है।
No comments found. Be a first comment here!