लेह, 05 जून, (वीएनआई) भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले कई दिनों से जारी सेनाओं के बीच तनाव को निपटने के लिए 14 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह की चीन के मेजर जनरल लिउ लिन के साथ कल सुबह चुशूल-मोलडो क्षेत्र में वार्ता होगी।
सेना के सूत्रों के अनुसार, 14 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दक्षिण झिंजियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर मेजर जनरल लियू लिन के साथ चर्चा करेंगे। इस चर्चा के दौरान भारत-चीन पेंगॉन्ग सो, गल्वान घाटी और डेमचोक में दोनों सेनाओं के बीच जारी तनाव को कम करने के मुद्दों पर बात करेंगे।
वहीँ चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने आज कहा कि अभी सीमा पर भारत और चीन के बीच हालात स्थिर और नियंत्रण करने लायक हैं। उन्होंने कहा कि, हमारे पास सीमा से जुड़े मुद्दों के लिए पूरा मैकेनिज्म है और मिलिट्री और डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए भी बातचीत जारी रखते हैं। गौरतलब है पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वेस्टर्न थियेटर कमांड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा की है। लियू लिन साउथ झिंनझियांग मिलिट्री रीजन के कमांडर हैं।
No comments found. Be a first comment here!