इस्लामाबाद, 18 अगस्त, (वीएनआई) क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने आज पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने उर्दू में शपथ ली।
इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने काले रंग की शेरवानी में सादे समारोह में शपथ ग्रहण किया। इमरान के शपथ ग्रहण में कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कई पूर्व और मौजूदा पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल हुए। इमरान के शपथ ग्रहण में बड़ी संख्या में सेना के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। उनकी तीसरी पत्नी बुशरा उर्फ पिंकी पीर भी समारोह में पहुंची। बुशरा वहां बिल्कुल पर्दे वाले लिबास में थीं और लगातार माला फिराती नजर आ रही थीं। गौरतलब है बीते शुक्रवार को हुए शक्ति परीक्षण में नैशनल असेंबली ने उन्हें 176 वोटों के साथ देश का 22वां प्रधानमंत्री चुना है।
गौरतलब है साल 1996 में अपनी पार्टी का गठन के बाद इमरान खान 2013 में चुनाव जीतकर पाक संसद पहुंचे। शुरुआत में उन्होंने राजनीतिक पार्टी गठन का उद्देश्य न्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को बताया था। 2007 में इमरान खान की पहचान मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर बनी थी। 2018 के चुनावों में उन्होंने न्यू पाकिस्तान का नारा दिया और भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर जमकर निशाना साधा।
No comments found. Be a first comment here!