रावलपिंडी, 31 अगस्त, (वीएनआई) पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते गुरुवार को पाक फौज के मुख्यालय का दौरा कर सुरक्षा हालात की जानकारी लेते हुए कहा कि पाकिस्तान बाहरी और आंतरिक दोनों चुनौतियों का सामना कर रहा है।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के लिए सहयोग करने का भी आह्वान किया। वहीं सेना के टॉप अफसरों के साथ इमरान की बैठक 8 घंटे तक चली। इस दौरान पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सेना किसी दूसरे सरकारी संस्थान की तरह ही काम करेगी और किसी तरह से नागरिक मामले में दखल नहीं देगी। इससे पहले जनरल हेडक्वॉर्टर पर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफजनरल कमर जावेद बाजवा ने खान की अगवानी की और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पाक पीएम ने यहां शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।
पाक आर्मी की मिडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री को डिफेंस, आंतरिक सुरक्षा और दूसरे महत्वपूर्ण मामलों के बारे में अवगत कराया गया। पीएम के साथ रक्षा, विदेश, वित्त और सूचना मंत्री भी मौजूद थे।' वहीं सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, 'आज GHQ का दौरा शानदार रहा। अपनी बेस्ट आर्मी की कमांड से मुलाकात कर पीएम और कैबिनेट के सदस्यों को गर्व है। सभी संस्थानों के बीच करीबी समन्वय और सहयोग से हम पाकिस्तान के सामने आ रही सभी चुनौतियों का सामना कर सकेंगे।'
No comments found. Be a first comment here!