काहिरा, 3 मार्च (वीएनआई)। मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को 2011 के विद्रोह में शामिल प्रदर्शनकारियों की हत्या के मामले में देश की शीर्ष अदालत ने रिहा करने की पुष्टि कर दी।
आधिकारिक समाचार एजेंसी एमईएनए के मुताबिक, अदालत ने मामले में अंतिम फैसला सुनाते हुए विद्रोह में शामिल प्रदर्शनकारियों की मौत के लिए मुबारक पर लगे आरोप हटा दिए हैं।
89 वर्षीय मुबारक को 2015 में भी इस तरह के आरोपों से मुक्त कर दिया गया था, लेकिन तब अभियोजक ने फैसले के खिलाफ अपील की थी। मुबारक फिलहाल, काहिरा के सैन्य अस्पताल में हैं। अदालत का गुरुवार को दिया गया यह फैसला अंतिम है और अब इसके खिलाफ अपील नहीं की जा सकेगी।