हॉन्ग कॉन्ग, 19 अगस्त, (वीएनआई) गंभीर चेतावनियों को दरकिनार करते हुए एक लाख से अधिक की संख्या में लोगों ने हॉन्ग कॉन्ग में बीते रविवार को लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
एक जानकारी के अनुसार बारिश के बावजूद विक्टोरिया पार्क प्रदर्शनकारियों से भर गया, और उसके बाद भी लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा। प्रदर्शनकारी काले पहनावे में थे। पार्क के बाहर सभी सड़कें भी प्रदर्शनकारियों से भर गईं। गौरतलब है यह विरोध-प्रदर्शन एक प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ शुरू हुआ है, जिसे हॉन्ग कॉन्ग सरकार ने निलंबित कर दिया है। रैली में शामिल होने जा रहे प्रदर्शनकारियों से सबवे रेलवे स्टेशन भर गए, जिसके बाद उन्हें बंद कर देना पड़ा। पुलिस ने हालांकि विक्टोरिया पार्क में प्रदर्शन की अनुमति दी थी।
No comments found. Be a first comment here!