पेरिस, 12 सितम्बर (वीएनआई)| फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों आज तूफान 'इरमा' प्रभावित फ्रांसीसी कैरीबियाई द्वीपों का दौरा करेंगे। यहां बीते सप्ताह तूफान 'इरमा' ने तबाही मचाई थी।
समाचार एजेंसी ने जारी बयान के हवाले से बताया कि मैक्रों गुआडेलोप, सैंट मार्टिन और सैंट बार्थेलमी का दौरा कर सकते हैं। इससे पहले देश के गृह मंत्री जेरार्ड कोलंब ने कहा कि मैक्रों सैंट मार्टिन में जीवन को दोबारा पटरी पर लाने के लिए नए कदमों का ऐलान करेंगे। तूफान की वजह से यह द्वीप पूरी तरह से नष्ट हो गया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, तूफान 'इरमा' से फ्रांसीसी कैरीबियाई द्वीप में नौ लोगों की मौत हो चुकी है। सात लापता हैं और 112 घायल हैं।
No comments found. Be a first comment here!