पेरिस, 7 मई (वीएनआई) फ्रांसीसी मतदाता ‘रन ऑफ’ चुनाव में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव के दूसरे दौर में पूर्व बैंकर 39 वर्षीय उदार मध्यमार्गी इमानुएल मैक्रों और धुर दक्षिणपंथी मेरीन ले पेन (48) के बीच मुकाबला होगा। 39 वर्षीय मैक्रोन कभी किसी निर्वाचित पद पर नहीं रहे हैं.वैसे एक दिलचस्प बात यह है कि फ्रांस कि जनता देश की पहली महिला राष्ट्रपति ला पेनऔर सबसे युवा राष्ट्रपति मैक्रोन और ला पेन के बीच चुनाव कर रही है
मेट्रोपोलिटन फ्रांस में स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया और यह शाम सात बजे तक जारी रहेगा।
कुछ बड़े शहरों में मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे तक खुले रहेंगे।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में उतरे 11 उम्मीदवारों में से शीर्ष पर रहे और दूसरे दौर के रन ऑफ चुनाव में शामिल दोनों उम्मीदवारों ने मतदाताओं के समक्ष फ्रांस से जुड़े अलग-अलग मुद्दों को उठाया है।‘रन ऑफ’ चुनाव के इस अहम दिन से पहले फ्रांस में अभूतपूर्व प्रचार अभियान चला, जिसमें घोटाले, नए-नए खुलासे और अंतिम क्षण में मैक्रोन पर हैकिंग हमले जैसी चीजें सामने आईं.
दोनों ही बिल्कुल अलग नजरिए वाले हैं।उदार मध्यमार्गी मैक्रों व्यापार समर्थक और यूरोपीय संघ के समर्थक हैं, जबकि ले पेन आव्रजन विरोधी हैं।
चुनाव में मैक्रों की जीत की प्रबल संभावना है, लेकिन चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि मतदान में बड़ी संख्या में लोगों के मतदान न करने पर उनकी जीत खटाई में पड़ सकती है।ओपीनियन पोल बताते हैं कि इस चुनाव में पलड़ा इमानुएल के पक्ष में है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावों के बाद फ्रांस में ये एक बड़ा उलटफेर होता दिखाई दे रहा है। इस पोल में इमानुएल को 62 फीसदी वोट हासिल हुए हैं। चुनाव के पहले राउंड में मैक्रों ने नेशनल फ्रंट की कैंडिडेट मरीन ल पेन को करारी शिकस्त दी है। मरीन को पहले राउंड में 21.3 फीसदी वोट हासिल हुए थे।