टेक्सास, 01 सितम्बर, (वीएनआई) अमेरिका के टेक्सास से आज सुबह एक शख्स ने गोलीबारी कर दी जिसमें 5 लोगों ने जान गंवा दी, वहीं 21 लोग जख्मी हो गए।
एक जानकारी के अनुसार, शख्स को ट्रैफिक पुलिस ने रोका था, जिसके बाद उसने इस शूटिंग को अंजाम दिया। पुलिस ने हमलावर का पीछा किया और सिनर्जी थिएटर में उसे गोली मार दी। फिलहाल शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं शुरुआत में घटना में दो लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही थी, लेकिन बाद में पता चला कि हमलावर अकेला था।
No comments found. Be a first comment here!