नई दिल्ली, 06 जुलाई, (वीएनआई)। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए चोटिल गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे। तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से शुरू हो रही है।
गौरतलब है बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में पहले टी20 मैच के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप से पहले इंग्लैंड का यह दौरा भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लेकिन टीम के मुख्य गेंदबाज़ बुमराह की चोट ने भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया है। भारत लौटने से पहले उनका लीड्स में आपरेशन कराया गया, जो कामयाब रहा। वह अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।
वहीं बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा, सीनियर चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर को वनडे टीम में शामिल किया है।’ बता दें कि शार्दुल ने आईपीएल के 11वें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। गौरतलब है वहीं शार्दुल ठाकुर अभी इंग्लैंड में भारत ए के साथ जुड़े हुए हैं और इस टीम ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस और वेस्टइंडीज ए को पछाड़कर भारतीय टीम ने त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा जमाया है। उन्होंने वहां खेले गए 4 एकदिवसीय मैचों में 8 विकेट प्राप्त किए। इससे पहले टी20 सीरीज के लिए बुमराह के स्थान पर क्रुणाल पांड्या को भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!