नई दिल्ली, 06 सितम्बर, (वीएनआई) भारत और अमेरिका के बीच आज होने वाली पहली 2+2 वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो और रक्षा मंत्री जिम मैटीस बीते बुधवार को भारत पहुंचे।
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पोंपेयो का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। पोंपेयो, पाकिस्तान होते हुए भारत पहुंचे हैं। अमेरिकी विदेश और रक्षा मंत्री आज अपने भारतीय समकक्षों के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री पोंपेयो ने दिल्ली पहुंचने से पहले साफ कर दिया है कि भारत और रूस के बीच हुई डिफेंस डील और ईरान के साथ ऊर्जा करार वार्ता का प्राथमिक मुद्दा नहीं होंगे। गौरतलब है कि रूस के साथ हुई इस डील के बाद भारत पर अमेरिका की ओर से प्रतिबंधों का खतरा बढ़ गया था।
भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता इस वर्ष दोनों देशों के बीच सर्वोच्च स्तर की चर्चा है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यहां पर कई बड़े मुद्दों पर विस्तार से अमेरिकी समकक्षों के साथ बातचीत करने वाली हैं। आज होने वाली वार्ता के दौरान भारत और अमेरिका के बीच कॉमकासा एग्रीमेंट काफी अहम है। इस एग्रीमेंट के जरिए भारत और अमेरिका रणनीतिक तौर पर और करीब आ सकते हैं। वहीं एक जानकारी के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो और रक्षा मंत्री जिम मैटीस दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले माइक पोंपेयो ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात की है।
No comments found. Be a first comment here!