साओ पाउलो, 29 अक्टूबर (वीएनआई)| ब्राजील में हथियारबंद लोगों के एक समूह ने तीन पर्यावरणीय एजेंसी के कार्यालयों में आग लगा दी। पिछले सप्ताह अवैध खनन के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के बाद प्रतिशोधस्वरूप यह आग लगाई गई है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, अवैध खनिकों के एक समूह ने मानुस से लगभग 800 किलोमीटर दूर हुमेटा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोलोनाइजेशन एंड एग्रेरियन रिफॉर्म, ब्राजीलियन इंस्टीट्यूट ऑफ एनवायरमेंट एंड रिन्यूएबल नेचुरल रिसोर्सेज और चिको मेंडेस इंस्टीट्यूट फॉर बायोडाइवर्सिटी कंजरवेशन के कार्यालयों में आग लगा दी।
अमाजोनास में इबामा के अधीक्षक जोस लेलैंड ने अमाजोनिया रियल न्यूज पोर्टल को बताया कि इस हमले में लगभग 500 लोग शामिल थे और इन्होंने मंडेरा नदी में अवैध तरीके से सोने के खनन के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के बाद बदला लेने के लिए यह हमला किया। लेलैंड ने कहा, हमारी इमारतें, दस्तावेज, आर्काइव, उपकरण एवं संसाधन नष्ट हो गए हैं लेकिन खुशी है कि हमारे कर्मचारी सुरक्षित हैं।
No comments found. Be a first comment here!