नई दिल्ली, 05 जनवरी, (वीएनआई) भारत-श्रीलंका के आपसी रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर श्रीलंका के लिए रवाना होंगे।
गौरतलब है श्रीलंकाई विदेश मंत्री दिनेश गनवार्डन के निमंत्रण पर भारतीय विदेश मंत्री 5 से 7 जनवरी 2021 तक श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। एस जयशंकर, वहां विदेश मंत्री, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटभया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे औ के साथ मुलाकात करेंगे। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि विदेश मंत्री जयशंकर वहां पर भारतीय मछुआरों को रिहा करने का मुद्दा उठा सकते हैं, जिन्हें पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था।