ब्रसल्ज, 21 अक्टूबर, (वीएनआई) सऊदी अरब के आलोचक पत्रकार जमाल खशोगी की मौत की यूरोपीय संघ की शीर्ष राजनयिक फेड्रिका मोघेरिनी ने जांच की मांग की।
यूरोपीय संघ ने बेहद परेशान करनेवाली हत्या की विस्तृत जांच और इसके पीछे के जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करने की भी मांग की। यूरोपीय संघ का यह बयान तब आया है जब इससे पहले फ्रांस और जर्मनी जैसे सदस्य देशों ने खशोगी की हत्या की निंदा की। हीं इससे पहले सऊदी अरब ने यह स्वीकार किया कि इस्तांबुल स्थित उसके वाणिज्य दूतावास के भीतर खशोगी की हत्या कर दी गई।
No comments found. Be a first comment here!